गुरूपर्व के अवसर पर विजय प्रताप ने किया साध संगत व नगर कीर्तन का अभिवादन

0
785
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Nov 2019 : गुरू नानक देवी जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर निकाले गए भव्य नगर कीर्तिन व साध संगत का कांगे्रसी नेता विजय प्रताप ने एन.एच.1 मार्किट में अभिवादन किया। इस मौके पर उन्होंने निशान साहिब पर माथा टेका और पंज प्यारोंं को सरोपे भेंट कर उनसे आर्शीवाद लिया। विजय प्रताप ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में प्रकाश पर्व का बहुत महत्व है और सभी गुरुद्वारों में कीर्तन, शबद एवं लगर का आयोजन इस अवसर पर किया जाता है। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी ने संगत को सच के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। गुरू नानक देव जी का जीवन जब तक संसार है तब तक लोगों को प्रेरणा देता रहेगा। गुरुनानक ने सुखी और सफल जीवन के लिए कुछ सूत्र बताए थे। किरत करो, नाम जपो, वंड छको का संदेश दिया जिसका अर्थ है हमें नाम जपना, मेहनत करनी चाहिए और बांटकर खाना चाहिए। विजय प्रताप ने कहा कि गुरू नानक देव जी ने सभी को धर्म के रास्ते पर चलने की सलाह दी और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम किया, इसलिए हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस पावन अवसर पर उनके साथ अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here