विजय प्रताप सिंह ने परिवार सहित किया मतदान, जताया मतदाताओं का आभार

0
3173
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 Oct 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह ने परिवार सहित मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के उन तमाम मतदाताओं को आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि हमें मतदान अवश्य करना चाहिए, यह हमारा अधिकार तो है, ही साथ ही सत्ता परिवर्तन एवं व्यवस्था परिवर्तन में भी हमारे मतदान का बहुत अधिक महत्व होता है। उन्होंने आश्वासन जताया कि हम न केवल बडख़ल विधानसभा क्षेत्र बल्कि पूरे हरियाणा में हम बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपाई अति आत्मविश्वास और अहम का शिकार हो चुके हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार प्रदेश की जनता ने मतदान किया है। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि जनता का अपार प्यार और जो स्नेह उन्हें मिला है, वो उसके लिए आभारी हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की तकदीर बदलने जा रही है और विकास कार्यों की एक नई इमारत बडख़ल विस क्षेत्र में खड़ी करूंगा, जिसमें क्षेत्र की जनता की भागीदारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here