विजय प्रताप का जोरदार स्वागत एसजीएम नगर व बडख़ल में लड्डुओं से तोला

0
1939
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 16 Oct 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विजय प्रताप का दिन-प्रतिदिन प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। बुधवार को एन.एच.3 चिमनी बाई धर्मशाला, विद्युन पार्क, गांव भांकरी, गांधी कॉलोनी, एन.एच.5 जे ब्लॉक, सैक्टर-21डी, सैनिक कॉलोनी, नवादा कॉलोनी, नवादा गांव, एसजीएम नगर एवं बडख़ल गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया। गांव बडख़ल एवं एसजीएम नगर ने उनको एकतरफा समर्थन प्रदान किया और उनको लडडुओं से तोला गया। इस मौके पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते विजय प्रताप ङ्क्षसंह ने कहा कि पहले भी बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने काम कराए और आगे भी कराएंगे। हमने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में 500 से अधिक ट्यूबवैल लगाए, मगर भाजपा उनका रिपेयर तक नहीं करा पाई। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायिका बात तो करती हैं बडख़ल झील को भरने की, मगर वह लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पार्ई हैं। शहर की आधी आबादी पीने के पानी को तरस रही है। हुड्डा सरकार में 450 करोड़ रुपए की रैनीवेल योजना चालू की गई, मगर भाजपा उसके बावजूद भी पानी की पूर्ति नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि बडख़ल झील को भरने के लिए 200 करोड़ की योजना चाहिए, हमने पिछली बार बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं बिजली, सीवर, पानी की समस्याओं को दूर किया और अगली योजना में हमारी बडख़ल झील शामिल था। मगर, मैं आपसे वादा करता हूं बडख़ल झील, जिसके नाम से बडख़ल गांव भी है और बडख़ल विधानसभा भी, इसी योजना में भरकर दिखाऊंगा यह मेरा आपसे वादा है।
कांग्रेसी प्रत्याशी ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले एक-एक व्यक्ति की परेशानियों को जानता हूं और इसीलिए यह दावे के साथ कह सकता हूं कि मैं ही उन समस्याओं का निराकरण भी कर सकता हूं, क्योंकि पुरानी कहावत है जो तन लागे वो तन जाने। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र युवाओं का आह्वान किया कि युवाओं में वह ताकत होती है चट्टानों को हिला देते हैं हमें तो सिर्फ क्षेत्र के भले के लिए सत्ता परिवर्तन करना है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आपकी समस्याओं को आप ही समझ सकते हो और मैं आपका ही बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि किस गली में क्या समस्या है। मैं दावा करता हूं कि चुनाव के 6 महीने के अंदर आप स्वयं इस बात का अंदाजा लगा पाएंगे कि आपने अपने मत का सही प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रंग रूप बदलकर फिर से आपको ठगने आ रहे हैं, मगर इस बार आपको सजग रहने की जरूरत है और उन लोगों को यह बताने की जरूरत है कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के नरकीय जीवन को याद रख कर आपको 21 अक्टूबर को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर अपनी समस्याओं का निराकरण करना है। विजय प्रताप ने उपस्थित लोगों को यह विश्वास दिलाया कि हाथ का बटन दबाने के बाद उनकी समस्याओं का निराकरण होना तय है और इस बात का प्रमाण उनको पूर्व मंत्री चौ. महेन्द्र प्रताप सिंह के शासनकाल में देखने को मिला भी था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here