Faridabad News, 01 Oct 2018 : एनआईटी एक स्थित मार्किट की शहर की 68 वर्ष पुरानी विजय रामलीला कमेटी इस साल होने वाली रामलीला की जानकारी के लिए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता ने विजय रामलीला कमेटी के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला कमेटी 16 दिन की रामलीला करने जा रही है, यह रामलीला पांच अक्टूबर से अपने मंच पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी। इस बार नए अंदाज में रामलीला पेश की जाएगी। रामलीला पांच से 20 अक्टूबर तक चलेगी। इस बार रामलीला में नए कलाकारों के जरिए कुछ नए सीन भी जोड़े जाएंगे। रामलीला का सुभारम्भ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायका सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला के जरिये किया जाएगा। सारे कलाकार पुरे नियम,श्रद्धा के साथ रामायण में भाग लेेंगे। कमेटी की तरफ से ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए रात्रि 10 बजे के बाद सारे लाऊड स्पीकर बंद कर दिए जाएंगे। डन्होंने बताया कि पांच अक्टूबर से रात्रि आठ बजे कार्यक्रम शुरू होगा।