February 21, 2025

नए कलाकारों द्वारा नए ढंग से प्रदर्शित होने जा रही है विजय रामलीला कमेटी

0
888966665+
Spread the love

Faridabad : विजय रामलीला कमेटी शहर की ना केवल सबसे पुरानी रामलीला कमेटी है बल्कि मंचन मे आज भी पौराणिक शिल्पकृतियों एवं कच्चे रंगो से निर्मित पर्दों पर चलाई जाने वाली संस्थाओं मे से एक है जहाँ आने वाले वार्षिक रामलीला मंचन की तैयारी अपने अंतिम चरम पर हैं। रामायण का शुभारम्भ 12 अक्टूबर से किया जा रहा है, जिसका उद्धघाटन श्री कृष्णपाल गुर्जर, मन्त्री भारत सरकार अपने कर कमलों द्वारा करेंग। शहर की कई राजनैतिक हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति मे कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती सीमा त्रिखा (विधायिका बड़खल विधान सभा), मेयर सुमन बाला एवं रेनू भाटिया (चेयरपर्सन, महिला आयोग हरियाणा) भी उपस्थित रहेंगे। फरीदाबाद उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियां जैसे राम जुनेजा (जिला अध्यक्ष, हरियाणा व्यापार मंडल) शम्मी कपूर (मे० सुपर स्क्रूज़) एवं कई अन्य उद्योग विभूतियां मौजूद रहने वाली हैं। जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर और कमेटी की आत्मा पूर्व निर्देशक स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा जी के पुत्र सोनू शर्मा रामायण की ज्योत प्रचण्ड करेंगे। कमेटी के चेयरमैन सुनील कपूर के प्रयासों ने तोड़फोड़ के बाद उजड़ी हुई ज़मीन को मात्र पिछले 22 दिनों मे कार्यक्रम के लिए भरपूर इंतज़ामों के साथ तैयार कर फिर से सजग कर दिया। 35 वर्षीय सौरभ कुमार इस बार निर्देशक के रूप मे मंच संभालेंगे। सौरभ ने बताया की उनके निर्देशन मे रामलीला कमेटी के मुख्य रोल्स को निभाने वाले कलाकार पूर्णतः तैयार है। श्री राम के रोल को प्रथम बार निभाने जाने रहे हैं – निमिष सलूजा। लक्ष्मण की भूमिका मे वैभव लड़ोइया नज़र आएंगे। सीता एवं भारत की भूमिका मे जितेश आहूजा एवं प्रिंस मनोचा दिखाई पड़ेंगे। हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण भाटिया रहेंगे। भूमि पूजन के साथ ही कलाकारों द्वारा चलिया उठाया गया। भूमि पर सोना, प्याज लहसुन का त्याग, विधिवत पूजा पाठ इत्यादि से निर्मित स्वयं को रामायण के अभिनय के लिए तैयार करते ये कलाकार शहर मे श्री राम की जीवनी को दर्शाने की भरसक तैयारियां कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *