Faridabad News : शहर की 67 वर्ष पुरानी विजय रामलीला कमेटी मार्किट नम्बर 1, एन. आई.टी. ने इस साल होने वाली रामलीला की तैयारीयों का बिगुल बजाया। 15 जुलाई 2018 में संस्था की बोर्ड बैठक रखी गयी जिसमे रामायण मंचन की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। विजय रामलीला कमेटी 05 अक्टूबर 2018 से अपने मंच पर कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी जिसके लिए कलाकारों को 1 अगस्त 2018 से ही सायं 8 बजे कमेटी के प्रांगण में गायन व नाटकीय कला सिखाई जाएगी। रिहर्सल्स के दौरान उनकी डाईट व अन्य चीज़ों का भी ध्यान रखा जाएगा। निर्देशक सुरिंदर सराफ ने अभी तक मुख्य कलाकारों जैसे कि श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान इत्यादि का अभिनय करने वाले नामों पर पर्दा डाल रखा है। उन्होंने कहा कि व पुराने कलाकारों को कुछ नए ढंग से सामने लाएंगे। कुछ नए सीन भी इस साल मंचन में जोड़े जाएंगे। कमेटी ने इस वर्ष लाइटिंग व साउंड का बजट भी बड़ा कर तेय किया जिस से की वह और भी अच्छे ढंग से आवाम तक अपने अभिनय को पुहंचा सके। नई सीन सीनरी बनवाने के लिए मथुरा, वृंदावन व बंगाल के कलाकारों से वार्ता शुरू कर दी गयी है बहुत ही जल्द फरीदाबाद के आंगन में अलग अलग क्षेत्रों से आये कलाकार करेंगे भगवान राम की पावन लीला की तैयारी। कोई मंच सजायेगा तो कोई राग सहलायेगा और ऐसे नए रूप में खेली जाएगी वही पुरानी गाथा- सनातन धर्म की आत्मा “रामायण” |