Faridabad News, 01 March 2019 : भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 मार्च को 6 विधानसभाओं में विजय संकल्प बाईक यात्रा रैली निकाली जाएगी। यह रैली सभी विधानसभाओं के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस बाईक रैली को लेकर संयोजकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें पृथला की जिम्मेदारी जिला सचिव बिजेंद्र नेहरा, एनआईटी की जिला सचिव भगवान सिंह, बडखल की जिला उपाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, बल्लभगढ़ की जिला उपाध्यक्ष श्रीमान सिंह, फरीदाबाद के जिला उपाध्यक्ष मूलचंद मित्तल व तिगांव की अनिल नागर को सौंपी गई है। यह जानकारी भाजपा के मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि यह बाइक रैली फरीदाबाद विधानसभा के सेक्टर-16 सागर सिनेमा से शुरु होकर क्यूआरजी अस्पताल, एनएच-2 ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा, बाटा-वाईएमसीए मेटो स्टेशन से गुडईयर चौक से सेक्टर-3, सेक्टर-7 मार्केट 7-10 चौक से 9-10 रोड से जिला कार्यालय पर सागर सिनेमा पर समाप्त होगी। वहीं पृथला क्षेत्र में इस रैली की शुरुआत चंदावली से होते हुए साहूपुरा, मलेरना, सागरपुर, सुनपेड, डींग प्रहलादपुर, लडौली, फतेहपुर बिल्लौच पर सम्पन्न होगी। इसके अलावा बडखल क्षेत्र में इस रैली की शुरुआत भगत सिंह चौक से होगी, जो फतेहपुर गांव से टाऊन की तरफ पांच नंबर दो नंबर, तीन, चार से एसी नगर भगत सिंह कालोनी गांधी कालोनी कल्याणपुरी नेहरु से एसजीएम नगर आदर्श कालोनी से सेक्टर=21ए, बीसी, डी बडखल सेक्टर-46 मेवला से अनखीर गांव से अनखीर चौक पर समाप्त होगी। वहीं तिगांव क्षेत्र में इस रैली की शुरुआत बंसतपुर के सरकारी स्कूल से होगी, जो बंसतपुर, इस्मालपुर, अगवानपुर से सेहतपुर से पल्ला पुल के बाईपास से सेक्टर-28, 30 से 28-29 के पुल से भूपानी, कावरा, कच्चा बदरपुर, खसाना भुआपुर, भैंसरावली से तिगांव अनाजमंडी में सम्पन्न हेागी। इसके अलावा बल्लभगढ़ क्षेत्र में इसकी शुरुआत सेक्टर-2 हुडा मार्केट से होगी, जो बल्लभगढ माक्रेट, अंबेडकर चौक से मुजेसर गुडईयर से बाटा सेक्टर-3 3 हुडा मार्केट पर सम्पन्न होगी वहीं एनआईटी क्षेत्र में बाईक रैली की शुरुआत शिव मंदिर से होगी, जो सामुदायिक भवन डबुआ पर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कार्यकर्ताओं में इसको लेकर खासा रोष व्याप्त है।