Faridabad News, 02 March 2019 : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आह्वान पर पूरे देश में निकाली गई विजय संकल्प बाइक यात्रा के तहत आज भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के नेतृत्व में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में ‘विजय संकल्प बाइक यात्रा’ निकाली गई। यह यात्रा शिव मंदिर प्रेस कालोनी से आरंभ हुई, जो सारन चौक, गुरुद्वारा रोड, पर्वतीय कॉलोनी, 60 फिट रोड होते हुए डबुआ चौक सहित विभिन्न कालोनियों व मुख्य मार्गाे से होकर गुजरी और डबुआ कालोनी के सामुदायिक भवन पर सम्पन्न हुई। इस यात्रा में युवाओं का जोश देखते ही बनता था, उन्होंने ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भाजपा पार्टी जिंदाबाद, भारत माता की जय ’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को भाजपामय कर दिया। जहां-जहां से यह यात्रा गुजरी, लोगों का हजूम इसे देखने को उमड़ा पड़ा। यात्रा को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप जोशी ने कहा कि इस यात्रा को निकालने का मुख्य उद्देश्य पूरे देश व प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्याे के बारे में जागरुक करवाना है क्योंकि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने कुशल नेतृत्व से देश व प्रदेश की कायाकल्प की है, उससे यह संदेश आमजन तक पहुंचाना है कि 2019 में फिर से यह जोड़ी सत्ता आए ताकि विकास का यह दौर बदस्तूर जारी रहे। इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से पुलवामा में हमारे शहीद सैनिकों की शहादत का बदला पाकिस्तान में पनप रहे आतंकी कैंपों पर हमला करके लिया, उससे आज फिर हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, उसे पूरा किया और आज देश व प्रदेश में मौजूद भाजपा सरकारें हर गरीब व्यक्ति को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रही है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को लेकर पूरे जी जान से जुट जाए और भाजपा द्वारा पांच वर्षाे में कराए गए अभूतपूर्व विकास कार्याे का ब्यौरा जन जन तक पहुंचाएं ताकि मोदी-मनोहर सरकार पुन: सत्तासीन हो सके। इस अवसर पर नगला मंडल अध्यक्ष कवींद्र चौधरी , जवाहर मंडल अध्यक्ष रमेश बिष्ट , वार्ड नं 7 से पार्षद बीर सिंह नैन, रमेश धीमान, भगवान सिंह, राजेश लखेरा, अनिल गुप्ता, रोशन सिंह रावत, सुरेश पाठक, राजकुमार, पाली मण्डल अध्यक्ष राजपाल दहिया, डबुआ मण्डल अध्यक्ष संजीव सोम, भाजपा नेता देवीराम नैन, महिला प्रधान गीता शर्मा, मदनलाल जांगड़ा, सरदार शेरसिंह भाटिया, तिलक कथोरिया, मुन्ना प्रधान, अनिल कुमार, राजेश शर्मा, वीरेंदर सरपंच, जगदीश, डबुआ महामंत्री सुदर्शन, राजेश लखेरा, परवीन शर्मा, रविंदर फौजदार, अनिल गुप्ता, रमेश वशिष्ठ सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।