February 22, 2025

पंजाबी समाज द्वारा विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया

0
5
Spread the love

Faridabad News, 05 May 2019 : सैक्टर-19 में पंजाबी समाज द्वारा विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर, सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, चेयरमैन अजय गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद अजय बैंसला, मंडल अध्यक्ष चौ. प्रवीण गर्ग, विनोद भाटी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवं पंजाबी नेता सुभाष आहूजा, पंजाबी सभा के दासराम आर्य, दिनेश छाबड़ा, हंस आहूजा, चुन्नीलाल चोपड़ा, टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), शंटी मल्होत्रा, स. कुलदीप सिंह साहनी, यश बब्बर, सैक्टर-19 आरडब्लयूए के संयुक्त सचिव सुनील नन्द्राजोग, विद्या भूषण आर्य ने श्री गुर्जर का फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर स्वागत किया।

इस मौके पर पंजाबी सभा के पदाधिकारी, सैक्टर-19 वासी तथा समस्त छत्तीस बिरादरी को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पंजाबी समाज का मान-सम्मान बढ़ाया है। जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर जी है। भाजपा ने हमेशा पंजाबी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है तथा हरियाणा व खासकर फरीदाबाद को विकास के मामले में नम्बर वन बनाने का काम भी पंजाबी समाज ने किया है।

पार्षद सुभाष आहूजा, टोनी पहलवान, स. कुलदीप सिंह साहनी व शंटी मल्होत्रा ने संयुक्त रूप से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों होडल में आयोजित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को पाकिस्तानी कहकर समस्त पंजाबी समाज का अपमान किया है। जिसके लिए समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। इस मौके पर सभा में मौजूद सभी लोगों ने सेम-सेम के नारे लगाए तथा सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए कहा कि श्री भड़ाना सभा में कहा था कि शहरी मतदाता 40 प्रतिशत मतदान करता है। लेकिन अबकी बार शहरी मतदाता 95 प्रतिशत मतदान कर भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएगा।

इस मौके पर धार्मिक-सामाजिक संगठनों से जुड़े कृष्णकांत आर्य ने अपने 200 समर्थकों व सहयोगियों के साथ भाजपा का दामन थामा। श्री आर्य ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर व तथा उनके साथ पार्टी में जुड़े है तथा पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेगें।

सभा में अन्य के अलावा अनिल धर, भारत भूषण आर्य, मुकेश बंसल, सीनियर सिटीजन एसो. सैक्टर-19 के प्रधान जेएम शर्मा, सतीश ठक्कर, आरडब्ल्यूए के प्रधान दिनेश गर्ग, समाजसेवी ब्रह्मप्रकाश गोयल, देवेन्द्र सैनी, स.जरमेज सिंह, नेत्रपाल पहलवान पूर्व हिन्द केसरी, यशपाल गांधी, पप्पू वर्मा, राजू मिगलानी, लोकनाथ मिगलानी, सुरेन्द्र वधवा, धर्म बरेजा, विश्वजीत सिंह यादव, तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, अमित भल्ला, संजय खण्डेलवाल, सचिन शर्मा, टीटू मटके वाला, सतीश आहूजा, अशोक रखेजा सहित सैकड़ों सैक्टर-19 वासी मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *