विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 118 रन से हराया

0
1198
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -17 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । यह मुकाबला कृष्ण क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 30 – 30 ओवर का था और यह मैच विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को 118 रन से हराया। विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 ओवर में 10 विकेट पर 219 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद मजीद ने 106 रन, अखिल ने 17 रन, आर्यन ने 16 रन, यश ने 15 रन बनाए | रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए प्रियांशु चौधरी ने 4 विकेट, सोनू भारद्वाज ने 3 विकेट, प्रधुमन ने 2 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने 30 ओवर में 10 विकेट में 101 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए वंश कम्बोज ने 31 रन, मोहित शर्मा ने 22 रन, प्रधुमन ने 14 रन बनाए। विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी टीम की और से यश वैष्णव ने 6 विकेट, आर्यन ने 2 विकेट, यश ने 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यश वैष्णव को दिया गयाI ( विजय यादव रेजिडेंशियल क्रिकेट अकादमी से )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here