विकास फागना ने एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया गरीब बच्चों के साथ

0
1179
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 April 2021 : एनएसयूआई के 51वें स्थापना दिवस पर मैं देश की छात्र कौम को हार्दिक बधाई देता हूँ और सलाम भी करता हूँ और हर उस कार्यकर्ता व नेता को जिन्होंने 1971 से 2021 तक अपने खून पसीने से लगातार पार्टी को सींच कर एनएसयूआई के झंडे को बुलंद रखा। यह कहना है फरीदाबाद से एनएसयूआई के जिलाउपाध्यक्ष विकास फागना का, वह गरीब बच्चों के साथ संस्था का स्थापना दिवस मना रहे थे। श्री फागना ने बच्चों को कॉपी, पैंन्सिल ,मॉस्क,कैप के साथ जरूररत की वस्तुंंए वितरित की। इस मौके पर श्री फागना ने कहा कि कार्यकर्ताओं से ही संगठन व पार्टी मजबूत होती है और कांग्रेस पार्टी का छात्र संगठन एनएसयूआई देश का सबसे मजूबत छात्र संगठन है। एनएसयूआई छात्रों के हितों की आवाज उठाने के साथ साथ कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में भी अहम भूमिका निभाता रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जब भी कोई संकट या आपदा आई उसमें सेवा भाव से कार्य करने में भी छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा अग्रणी रहा है।

श्री फागना ने कहा कि एनएसयूआई एक ऐसा छात्र संगठन है जोकि किसान,मज़दूर गैर राजनैतिक परिवारों के बच्चों को राजनैतिक मुख्यधारा से जोडऩे का मौका देता है। इस अवसर पर दीपक चौहान, शिवम शर्मा, मोहित मोर, अभिषेक शर्मा, विशाल फागना व लोकेश चौधरी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here