गांव एवं गरीब हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहे हैं : विनोद चौधरी

0
1226
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : पंचायती राज दिवस के अवसर पर गांव फरीदपुर में ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमेन विनोद चौधरी, एसडीएम सतवीर मान, सरपंच सविता कौशिक, पूर्व सरपंच दयाचन्द, सरदा राम, धर्मपाल पंच, सुरेन्द्र पंच, सुमन पंच, बबिता पंच, कृपाल पंच, पंडित हरिकिशन ग्राम सचिव, अख्तर हुसैन मुख्य रूप से मौजूद थे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चेयरमेन विनोद चौधरी ने कहा कि पंचायतों के माध्यम से वंचितों को उनका वांछित स्थान मिल रहा है और वे राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा से सीधे जुड़ रहे हैं। यह हमारे समाज और राजनीतिक तंत्र के लिए एक सुखद संदेश है। दलितों, आदिवासियों और महिलाओं को उनका वाजिब हक मिलना सही मायनों में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होनें कहा कि गांव एवं गरीब हमेशा से भाजपा के एजेंडे में रहे हैं। पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत और अधिकार संपन्न बनाने हेतु किए गए उपायों के बेहतर परिणाम मिले हैं। पंचायतों ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पंचायतों की सक्रियता का ही परिणाम है कि इतने कम समय में पूरे देश में 371 जिले, 3314 ब्लॉक और 350992 गांव खुले में शौच से मुक्त यानी ओडीएफ घोषित हो चुके हैं। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पंचायतों, पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों के सक्रिय योगदान का परिणाम है। विनोद चौधरी ने कहा कि गांव, गरीब, किसान और पंचायतों को सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को देखते हुए लगता है वह दिन दूर नहीं जब ग्रामोदय से भारत उदय और ग्राम स्वराज की परिकल्पना जमीनी हकीकत में बदल जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम सतवीर मान ने कहा कि पंचायतों के कार्यो की फील्ड स्तर की रिपोर्टिंग और वास्तविक प्रगति की निगरानी के लिए एम एक्शन सॉफ्ट नामक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है जिसे आज पूरे देश में लांच किया जा रहा है। यह मोबाइल एप ग्राम पंचायत विकास योजना की गतिविधियों के समन्वय के साथ प्रत्येक परिसंपत्ति के विभिन्न चरणों की तस्वीर दर्ज करेगा। सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करने और केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से वंचित रह गए लोगों को दायरे में लाकर उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से पूरे देश में 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक अनवरत चलने वाला ग्राम स्वराज अभियान अपने आप में बहुत कुछ समेटे हुए है। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत गरीबों की जिंदगी में खुशहाली लाने के लिए उज्जवला योजना, मिशन इंद्रधनुष, सौभाग्य योजना, उजाला, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत-प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम शक्ति अभियान, आयुष्मान भारत और किसान कल्याण कार्यशालाएं भी आयोजित हो रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here