गांव सोतई में सीवर व पेयजल कनेक्शन के लिए किया ग्रामीणों को जागरूक

0
975
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Nov 2019 : उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में जन स्वास्थ्य अभिंयात्रिकी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गांव सोतई में स्लोगनों के माध्यम से ग्रामीणों को सीवरेज व्यवस्था अपनाने व पेयजल कनेक्नों पर टूंटियां लगवाकर वैध करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल स्वच्छता एवं सहायक संगठन के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि विभाग द्वारा महाग्राम योजना के तहत गांव सोतई में सीवरेज लाईन लगवाई गई है। इस बारे गांव में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को बैनरों व स्लोगनों के माध्यम से सीवरेज का कनैक्शन वैध करवाने व गांव में गंदगी ना फैलाकर सीवरेज इस्तेमाल के प्रति जागरूक किया। वहीं ग्रामीणो को बताया गया कि वे सीवरेज लाईन में घर की गंदगी व पाॅलीथीन डालकर इसे जाम ना करें। इस दौरान गांव के स्कूल में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित कर उन्हे जल को बचाने की शपथ दिलवाई और 12 स्लोगन बैनर लगवाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here