विधायक ने गांव टिकावली में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

0
1435
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Sep 2018 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री के ईशारे पर उनके मामा व कई भाजपा नेता दोनों हाथों से शहर को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने गांव पावटा में श्मशान घाट तोड़ने की घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि मंत्री का काम श्मशान घाट बनवाना होता है न कि तुड़वाना। वहां के ग्रामीणों के कथन अनुसार फाईव स्टार होटल के सामने बने इस श्मशान घाट को तुड़वाने में मोटा लेन-देन हुआ है और ग्रामीणों ने विरोधस्वरुप केंद्रीय राज्यमंत्री व उनके मामा का पुतला फूंकते हुए अपना आक्रोश भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चाहिए कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाए क्योंकि ग्रामीण सीधे तौर पर केंद्र के मंत्री पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को दरकिनार करके मंत्री ने जो कृत्य किया है, उसका खमियाजा भाजपा पार्टी को आगामी चुनावों में भुगतना पड़ेगा। विधायक ललित नागर ने गांव टिकावली के नंबरदार परिवार का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि जगगू नंबरदार की जमीन पर जबरन मंत्री के मामा व यहां के चेयरमैन ने कब्जा करना चाहा, जब नंबरदार परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो मामा व चेयरमैन ने नंबरदार परिवार के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उन्हें जेल भिजवा दिया। उन्होंने कहा कि यह तो एक उदाहरण मात्र है, फरीदाबाद शहर में ऐसे सैकडों लोग है, जो इन लोगों की हठधर्मिता से त्रस्त है। श्री नागर ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन लोगों पर हो रही ज्यादतियों का पूरा हिसाब लिया जाएगा। श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव टिकावली के बारात घर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उमड़े जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व गांव टिकावली की युवा बिग्रेड द्वारा उन्हें करीब 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ खुली जीप में सेक्टर-29 चौक से कार्यक्रम स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने उन्हें अपना आर्शीवाद देते हुए सम्मान रुपी पगड़ी पहना बड़ी माला से उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव से श्मशान घाट तक का रास्ता कच्चा है, जिसके चलते बरसात के दौरान यहां कीचड़ हो जाता है और आने जाने में दिक्कत होती है, इसलिए इसे पक्का करवाया जाए वहीं खेड़ी पुल से भूपानी वाया टिकावली तक की सड़क जर्जर हाल है इसलिए इस सड़क को पक्का बनवाया जाए। इसके अलावा गांव में गंदगी के ढेर लगे हुए है और नालियां गंदे पानी से भरी हुई है, जो ओवरफ्लो होकर भरी रहती इसलिए यहां साफ सफाई करवाकर जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाई जाए। वहीं टिकावली के रकबे मेेंं बसी कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए। गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम से तिगांव क्षेत्र के गांवों का हुडा के सेक्टरों की तर्ज पर समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रमजान सरपंच, जयचंद सरपंच, हरबीर सरपंच, जगगू नंबरदार, ईश्वर सरपंच, हरपाल चौहान, विरे चौहान, रामलाल सरपंच, मास्टर फूल सिंह, ब्रहम प्रधान वाल्मीकि, चंदा सरपंच, डा. जयपाल चौहान, राजबीर पप्पू, रतनलाल नंबरदार, संजीव चौहान, नवल चौहान, राजबीर वाल्मीकि, ईश्वर चौहान, बाबू सिंह घोड़ी वाले, बाबूलाल रवि, युद्धवीर झा, कमल चंदीला, मुकुटपाल चौधरी, गंगाराम नंबरदार, सूबे सिंह, राजेश वाल्मीकि, सोनू सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here