भारतीय जनता पार्टी फरीदाबाद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक बने विमल खंडेलवाल

0
1022
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Aug 2021 : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सेक्टर 11 में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के द्वारा विमल खंडेलवाल को व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया गया। गोपाल शर्मा ने बताया कि हमें पूरा विश्वास है समाजसेवी विमल खंडेलवाल, समाज, प्रशासन, भाजपा के साथ काफी समय से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। इनके कार्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी इनको दी गई है हमें पूरा विश्वास है कि अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाएंगे।

विमल खंडेलवाल ने भाजपा कार्यालय में पहुंचकर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि मैं पार्टी के साथ पूरी निष्ठा विश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करूंगा। भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सभी अथक प्रयास करूंगा। हमारे फरीदाबाद के शीर्ष नेतृत्व केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मिनिस्टर हरियाणा मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायिका सीमा त्रिखा, विधायक राजेश नागर, एवं समस्त भाजपा पदाधिकारियों का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने मेरे में विश्वास जताकर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मुझे प्रदान की।
मौके पर युवा भाजपा मोर्चा अध्यक्ष पंकज सिंगला, एलिमेंट सीएम विंडो कमल सौरोत, भाजपा नेता मधुसूदन माटोलिया,कुशल ठाकुर, योगेश तेवतिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here