Faridabad News, 23 dec 2019 : विरोहन इंडिया कंपनी द्वारा आज यहां सेक्टर 9 में स्किल इंडिया पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा तथा महापौर सुमनबाला उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथियों में संजीव सलूजा, भावना सलूजा व अनिता शर्मा शामिल रहीं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि नरेंद्र गुप्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि देश में युवाओं को रोजगार मिले इसलिए कौशल मेले में युवाओं को ब्यूटी पार्लर, एग्रीकल्चर एवं मार्केटिंग के बारे में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। युवाओं द्वारा प्रशिक्षण पूरा कर लेने बाद उन्हें कंपनियों द्वारा रोजगार भी उपलब्ध भी कराया जाता है।
इस अवसर पर विरोहन कंपनी के चीफ टैक्निकल आफीसर नलिन सलूजा ने स्किल इंडिया के लाभ के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में भविष्य की संभावनाओ के बारे में विरोहन के साथ शिक्षा से रोजगार तक पहुंचाने के प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।
विरोहन के चीफ फाइनेंशियल आफीसर अर्चित जायसवाल ने कंपनी की विभिन्न सह प्रायोजक कंपनी जैसे एनएसडीसी, आईएमए, जीई, यूनीसेफ, टारा ट्रस्ट के बारे मे विस्तार से बताया। अंत में विरोहन के सीईओ कुनाल डुडेजा ने अभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कंपनी के पदाधिकारी डा. अनुराग शाही, डा. दीपशिखा, अखिलेश शर्मा, सुसोवन, आशीष, इन्दु और रितु भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।