February 22, 2025

फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की ओर से विशाल माता की चौकी का आयोजन किया

0
NS
Spread the love

Faridabad News, 12 Aug 2019 : संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने नरेंदर चंचल का फूलो की माला डाल स्वागत किया। भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल ने अपनी भेंटो द्वारा फ़रीदाबाद की जनता को थैलीसीमिया के बारे में जानकारी दी आज के इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य था थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की स्वस्थ कामना करना साथ ही थैलीसीमिया बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना आज के विशेष कार्यक्रम में ज्योत प्रचंड के सी लखानी मैनेजिंग डायरेक्टर लखानी अरमान ग्रुप व् इंस्पेक्टर जनरल NIA आलोक मित्तल जी ने मिलकर किया माता की चौकी का प्रारंभ प्रसिद्ध भजन गायक अर्जुन सूरी ने किया अर्जुन सूरी के साथ बच्चों ने ख़ूब डान्स किया इसी अवसर पर के सी लखानी व् अलोक मित्तल जी ने बच्चों के साथ डान्स करके उनकी खुशियों में अपनी खुशियां शामिल की। आज की इस विशेष माता की चौकी में बड़खल विधायिका सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला, पूर्व मेयर अशोक अरोरा, डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, मोहिंदर खुराना AS पटवा, आशीष जैन, एच के बत्रा, लोकेश सचदेवा मन्नत सचदेवा, बोली शाह,गुरध्यान अदलखा, संजय आहूजा, सरदार उजागर सिंह रतरा, गुलशन भाटिया, पूर्व विधायक चन्दर भाटिया, बन्नुवॉल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य, उमंग बन्नूवाल ग्रुप, फ़रीदाबाद बन्नूवाल बिरादरी, बिट्टू शर्मा, योगेश ढींगरा राज भाटिया, यशपाल सेठी, योगेश सहल, जे डी अरोड़ा, राकेश भाटिया, अनुराधा भाटिया, सुशिल भाटिया, दर्पण भाटिया शशि भाटिया, लोचन भाटिया संजू रावत, अरुण भाटिया लक्ष्य वासुदेवा, रविंदर राणा, सत्यवीर डागर, योगेश धींगड़ा, ए एन खेड़ा, उर्मिल खेड़ा, दीनानाथ भाटिया कोटद्वार, जगदीश भाटिया, राधे शाम भाटिया, शंकर सेवा दल, डॉक्टर अंजू मुंजाल, बसंत विरमानी, बी आर भाटिया, बी. एस. कुकरेजा ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई है फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया की तरफ से संस्था के प्रधान हरीश ने आये सभी कलाकारों व् उपस्तिथ संगत का दिल से आभार प्रकट किया हरीश रतरा ने खा की बच्चो को अधिक से अधिक सुविधाएं दे जाएगी ताकि कोई भी बच्चा बिना इलाज के परेशान न हो। इस अवसर पर संस्था के जे के भाटिया, बी दास बत्रा, नीरज कुकरेजा, अमरजीत सिंह, पवन कुमार, पंकज चौधरी उपस्तिथ रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *