‘सुकीर्ति वृद्धावास’ और विकलांग बच्चों का स्कूल ‘एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ हैंडीकैप्ड का भ्रमण किया

0
1511
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Dec 2018 : आज लिंग्याज विद्यापीठ के प्रबंधन संस्थान ‘स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजेंट’ के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा स्थित वृद्धाश्रम ‘सुकीर्ति वृद्धावास’ और विकलांग बच्चों का स्कूल ‘एसोसिएशन फॉर द वेलफेयर ऑफ हैंडीकैप्ड का भ्रमण किया गया। वहाँ छात्र-छात्राओं ने वृद्धजनों के साथ समय व्यतीत किया तथा उनके जीवन के अनुभव जाने। बच्चों ने अपनी परीक्षा हेतु वृद्धजनों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से पूर्व स्कूल के बच्चों को दोपहर का भोजन परोसा गया जिसमें विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों ने अपने सहयोग से वृद्ध लोगों तथा बच्चों के लिए खाने-पीने की वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान कीं। इस मौके पर स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजेंट की विभागाध्यक्षा कीति गुलाटी मेहता तथा लिंग्याज विद्यापीठ के एनएसएस की समन्वयक हेमा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here