फरीदाबाद सर्कल पर कल होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिये बिजली दफ्तरों का दौरा कर कर्मचारियों से किया आव्हान: लेखराज प्रधान

0
683
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Oct 2021: बिजली निगम की सबडिवीजन ईस्ट सेक्टर-16 ए पर यूनिट प्रधान लेखराज चौधरी ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सर्कल कार्यालय सेक्टर-23 पर यूनियन के तय कार्यक्रमानुसार कल होने वाले उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड को निजीकरण करने के विरोध में उत्तराखण्ड के कर्मचारियों की ओर से 06 अक्टूबर 2021 से होने वाली अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय परिषद दवारा लिए गए निर्णायक फैसले को लेकर और हरियाणा सरकार से कर्मचारियों की इस हड़ताल को उत्तराखण्ड सरकार एक सुनियोजित प्रयोजन द्वारा इसके विफल करने की प्रक्रिया पर हरियाणा बिजली वितरण निगम से कर्मचारियों व अधिकारियों की जबरन ड्यूटी लगाये जाने के विरोध में समस्त हरियाणा प्रदेश के बिजली निगम सर्कलों पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर गेट मीटिंग के जरिये दफ्तरों और बिजली शिकायत केन्द्रों का दौरा करते हुए बिजली कर्मचारियों से भारी संख्या में पहुँचने को लेकर आव्हान किया है । गेट मीटिंग के इस अवसर पर अजय कुमार, रोहताश धनखड़, लाल किशन, अजय शर्मा, देवेंदर, सुरेन्दर रावत, जिलेसिंह, साधुराम आदि काफी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here