Faridabad News, 07 Sep 2019 : सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार चीफ ज्युडिशल मजिस्ट्रेट कम ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती मोना सिंह व प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट जूनाइल जस्टिस बोर्ड श्रीमती पूनम कंवर ने फरीदाबाद के विभिन्न चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस का दौरा किया। उन्होंने वहां पर रह रहे बच्चों की समस्याएं सुन कर इस्टीट्यंश के प्रशासनिक अधिकारियों को समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव व प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट ने चाइल्ड केयर इस्टीट्यूशंस में रह रहे बच्चों का रहन-सहन देखा और खानपान की व्यवस्था का निरीक्षण किया । उन्होंने शिकायत बॉक्सो को चेक किया । जिन बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हुए हैं और उनके बैंक अकाउंट नहीं है, उसके बारे में जानकारी ली ।
इसी के साथ ही कर्म चैरिटेबल कर्म मार्ग व खेड़ी कला के रास्ते को भी अति शीघ्र बनवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ पैनल एडवोकेट नीना शर्मा भी मौजूद रही।