February 23, 2025

प्रांजल दहिया और रेणुका पवार के साथ झूमे सूरजकुंड मेले में आए दर्शक

0
2555
Spread the love

फरीदाबाद, 06 फरवरी। 36वें सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले के चौथे दिन सोमवार को बड़ी चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में मशहूर हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया व गायक रेणुका पवार को देखने आई हज़ारों की संख्या में दर्शक। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यटन निगम के एमडी नीरज कुमार, उपायुक्त विक्रम सिंह, पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने डीप प्रजलित कर की।

इसके पश्चात हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया ने स्टेज पर एंट्री ने कर एकाएक हरियाणवी गानों जैसे उडया रे कबूतर, बालम थानेदार, 52 गज का दामन, कलेश छोरी, नागड़ा के ब्याह दी, साथ जन्म आदि पर बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

प्रांजल दहिया की प्रस्तुति के बाद मंच पर दर्शकों ने तालियों के बीच गायिका रेणुका पवार का स्वागत किया। रेणुका पवार ने उनके द्वारा गाये व लिखे गए गाने जैसे चटक-मटक, कबूतर, मौज ज़माने में, भगा आला इत्यादि गीतों से दर्शकों का दिल जीत।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *