Faridabad News, 26 feb 2019 : बूमरैंग गुरू विवेक मौन्ट्रोज़ की बूमरैंग के उत्थान के लिए अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप दक्षिण भारत के प्रतिष्ठित वलारी माहिर कार्तिक राजा एवं एस. दिनेश कुमार के निमंत्रण पर चेन्नई के मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बीते मंगलवार को उन्होंने बूमरैंग के प्रदर्शन व कार्यशाला में भाग लिया, जहाँ उन्होंने वहाँ के छात्रों और आम लोगों को वलारी के दायरे को बड़ा कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बूमरैंग के खेल से अवगत कराया. दक्षिण भारत के आदिवासी शस्त्र वलारी की बूमरैंग से मेल होते हुए भी इसकी भिन्नता और कैसे इस खेल के द्वारा विश्व भर में भारत का प्रतिनिधित्व कराया जा सकता है, ऐसी जागरूकता तथा जानकारी भी विवेक मौन्ट्रोज़ ने उन्हें दी।पहले से ही उत्तरी व् मध्य भारत में बूमरैंग के उत्थान तथा इसे खेल की मान्यता दिलाने की दिशा में विवेक मौन्ट्रोज़ काफी समय से कार्यरत हैं। मध्य भारत के गोंड आदिवासी समुदाय ने विवेक मौन्ट्रोज़ को पहले ही सम्मान के साथ अपने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया है, और अब दक्षिण भारत के ऐसे दक्ष वलारी के कलाकारों ने भी उनकी इस मुहीम में जुडऩे का निर्णय लेकर विवेक जी के बूमरैंग के खेल को मान्यता दिलाने का सपने पूरा करने की दिशा में कई कदम आगे बड़ा दिया है।