वीएम. स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया

0
1174
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2018 : जवाहर कालोनी स्थित वीएम सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में डिवाईन पब्लिक स्कूल के निर्देशक एस.एस. गोसांई व डा. वी.के. कपूर ने शिरकत करते हुए छात्र-छात्राओं से शिक्षा ग्रहण के साथ-साथ सामाजिक उत्तरादायित्वों को निष्ठा से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी निरंतर हिस्सा लेते रहना चाहिए क्योंकि आज खेलों में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। इस दौरान प्रत्येक विद्यार्थियों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जैसे पंजाबी गिद्धा, क्रिसमस नाट्य व गढवाली नृत्य और नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस संगीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12वीं की छात्रा द्वारा कथक नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य श्रीमती प्रवीन वशिष्ठ द्वारा वार्षिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया व वीएम सीनियर सैकेंडरी के निर्देशक एमएल धींगडा द्वारा अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here