Faridabad News : बेंगलुरु के केंद्रीय विद्यालय सीआरपीई में संपन्न हुई केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में गुरुग्राम जोन की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। गुरुग्राम जोन में फरीदाबाद, पलवल, भिवानी, रेवाड़ी की छात्राएं शामिल थी। स्वर्ण पदक जीतकर लौटी एनआइटी चार केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 की छात्रा प्रगति गौड़ को उनके गांव वजीरपुर में अखिल भारतीय बाह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने पगड़ी पहनाकर व दादी मनसा देवी ने भी तिलक लगाकर स्वागत किया।
सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें प्रगति की इस उपलब्धि पर गर्व है। बेटियां अपनी मेहनत के दम पर समाज में एक अलग पहचान बना रही हैं। प्रगति ने बताया कि चैंपियनशिप चार से सात अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। इस दौरान टीम ने पटना, चंडीगढ़, जम्मू, भोपाल और दिल्ली की टीम को हराने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में चंडीगढ़ को हराने के बाद फाइनल में एर्नाकुलम की टीम को 25-22, 25-23 और 18-17 के अंतर से हराया। चैंपियनशिप में गुरुग्राम जोन की टीम अजेय रही। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद की ओर से शोभा भाटिया, श्रेया जोयाल, भिवानी की ओर से अंजलि, सोनिया, प्रीति, भावना और रेवाड़ी की ओर से विधि को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम के साथ पीटीआई मोनिका शर्मा और वॉलीबॉल कोच राजू गए थे। प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने भी टीम को बधाई दी।
इस दौरान एलआर शर्मा, देवेंद्र सिंह, जयचंद, एडवोकेट ओपी गौड़ी, आरके गौड़, एनके गौड़, किशन पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे।