February 22, 2025

कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनाने में स्वेच्छा से खुद भी प्रेरित हो: कृष्ण पाल गुर्जर

0
1 (5) (1)
Spread the love

फरीदाबाद, 02 अक्टूबर। कोरोना वैक्सीनेशन को लगवा कर कोरोना महामारी के संभावित खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। यह विचार ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज सेक्टर- 22 में दो विभिन्न स्थानों पर आयोजित को वैक्सीनेशन व रक्तदान शिविर कैंप के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि इस समय भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर कोरोना काल के संकट से ग्रस्त है। कोरोना पूरी दुनिया में मानव जीवन को निगल जाने वाली महामारी है। जिसका अभी भी प्रकोप जारी है। जिसके लिये हम सभी को एतिहात व सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि करोना महामारी ने लगातार दो साल से पूरे विश्व को अनेकों प्रकार की क्षति पहुचाई है। इन संकटों के बीच भारत को एक अच्छे तरीके से निकाल कर ले जाने की कौशिश, साहस और प्रशासनिक क्षमता का परिचय नरेंद्र मोदी ने दिया है और इससे उनके नेतृत्व के सम्बंध में संपूर्ण विश्व में उनकी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने युवाओं से आवान किया कि वे कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को सफल बनाने में स्वेच्छा से खुद भी प्रेरित हो और समाज के अन्य वर्गों को भी प्रेरित करने में अपना भरपूर योगदान दें साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर में उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वस्थ रहें और समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में प्रतिभाता कर समाज के जरूरतमंद लोगों को इस विषय पर अपना सहयोग देते रहें। इस अवसर पर ऋषि चौधरी, पूर्व पार्षद ओमवती सहित अनेकों अनेक गणमान्य व्यक्तियों विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *