राजस्थान भवन फरीदाबाद के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
245
Spread the love
Spread the love
Faridabad : राजस्थान एसोसिएशन, मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद और रेडक्रास सोसाइटी फ़रीदाबाद, जय सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे राजस्थान भवन फरीदाबाद के प्रांगण मे एक स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर मे गंगा शंकर प्रांतीय प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा बिजेन्द्र सोरौत सचिव रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर रक्तदानियो को प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर मुख्यातिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें रक्तदान मुहिम के साथ जुडना चाहिए तथा रक्तदाता द्वारा दान किए गए रक्त से आपातकालीन स्थिति में किसी जरूरत मन्द व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, उन्होंने कहा कि व्यक्ति को रक्तदान के महत्व का अहसास जब होता है जब कोई उसका अपना नजदीकी रक्त की कमी से जिदंगी और मौत से जुझ रहा होता हैँ उन्होने कहा कि रक्तदान से बडी कोई मानव सेवा नहीं हो सकती, हमें समय-समय पर अपना रक्तदान करना चाहिए जिससे कि रक्तकोष में रक्त का अभाव ना रहे और किसी भी व्यक्ति को समय रहते रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। विमल खण्डेलवाल संरक्षक रैड क्रॉस ने बताया कि हमें नियमित रक्तदान करने के लिए आमजन को प्रेरित करना चाहिए जिससे कि हर युवा इस अभियान से जुड सके। उपस्थित लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बिजेन्द्र सोरौत सचिव रैड क्रॉस फरीदाबाद ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र मे पिछले कई वर्षों से हरियाणा राज्य मे प्रथम पायदान पर है तथा गत वर्ष 2022-23 मे भी सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व रक्तदानियो की बदौलत प्रथम स्थासन पर रहा है इसीलिए सभी फरीदाबाद बधाई के पात्र हैं।
यह भी बताया कि हम साल में 4 बार रक्तदान कर सकते हैं, एक यूनिट के माध्यम से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, हम सभी को नियमित  रक्तदान करना चाहिए और लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए, आज के आयोजन के लिए राजस्थान एसोसिएशन ,मारवाड़ी युवा मंच ,जय सेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी साधुवाद का पात्र है, आज के दिन 32 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।इस अवसर पर मुख्यत: रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरषोत्तम सैनी और उनके पुत्र संजीव सैनी ने दूसरी बार एक साथ रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच की नई टीम का गठन एवं शपथ विधि का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के  मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण शर्मा,अध्यक्ष महेश लोचीब,सचिव परवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, हुलाश गट्टानी,संजीव जैन,अनिरुद्ध गोएनका, राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन लड्ढा, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनोज अग्रवाल, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सह सचिव पुरुषोत्तम सैनी,मधुसूदन मांटोलिया, दिल्ली प्रांत अध्यक्ष मुकेश बोथरा, मंडली उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष मोहित सराफ, नई उड़ान की टीम के सदस्य एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here