Faridabad News, 31 Aug 2021: अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने वोट बनवाने के लिए सेक्टर 28 स्थित राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैं जागरूकता अभियान चलाया विद्यालय के अधिकृत स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ दीपेंद्र चौहान ने बताया कि यह विद्यालय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाता है इसमें पॉलिटेक्निक की तर्ज पर अनेकों प्रोफेशनल कोर्सेज चलते हैं जो विद्यार्थी को आत्मनिर्भर बनाते हैं इस अवसर पर डॉक्टर एमपी सिंह ने सभी विद्यार्थियों को वोट बनवाने के लिए जागरूक किया तथा एथिकल वोटिंग के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी अनेकों विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित काफी प्रश्न पूछें सभी प्रश्नों का जवाब मौके पर ही दे दिए गए इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वोट बनवाने और वोट डालने के लिए शपथ ली।