स्कूली बच्चों के लिए चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

0
1106
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 13 अक्टूबर। फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान के दिशा निर्देशानुसार बल्लभगढ़ स्थित भीकम कॉलोनी में विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें कोविड-19 भी गाइडलाइनओं को फॉलो किया गया। सामाजिक दूरी बनाते हुए सभी अध्यापक और विद्यार्थियों ने मास्क का प्रयोग किया। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष यह जागरूकता कार्यक्रम किया जाता है ताकि 18 साल की उम्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपनी वोट बनवा सकें और समय रहते अपने वोट का महत्व समझ सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे। विद्यालय की मैनेजर ममता शर्मा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम अपने विद्यालय में रंगोली ड्राइंग पेंटिंग वाद विवाद प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन करा कर संबंधित विभाग को जानकारी देंगे। डॉ एमपी सिंह ने लोकतंत्र की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपनी सूझबूझ का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरी छवि के प्रत्याशी को चुनने में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वार्थ हेतु कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि वोट बनवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है निर्वाचन आयोग के पोर्टल एनवीएसपी पर जाकर फोरम सिक्स भरने से आपका मतदाता सूची में नाम अंकित हो जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान कार्ड आपके घर पहुंच जाता है यह कार्ड आपके जीवन में हर जगह काम आता है। इसलिए हमें अपनी बहन बेटियों की भी वोट बनवाने चाहिए और उनको वोट का अधिकार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो टोल फ्री नंबर 1950 और 98105 66553 पर संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने शपथ ली कि हम अपने आज पड़ोस में रहने वाले सभी युवाओं , रिश्तेदारों तथा पड़ोसियों को इसके बारे में जानकारी अवश्य देंगे और एथिकल वोटिंग के बारे में बताएंगे। इस अवसर पर जल शक्ति अभियान के तहत जल का सदुपयोग करने और जल बचाने की सीख भी दी गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here