Faridabad News : वोटर्स पार्टी ने अपने जन जागरण अभियान के तहत लगभग 50 हजार से अधिक महिला एवं पुरूषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की यह जानकारी वोटर्स पार्टी के प्रदेश सयोजक श्री सहीराम रावत ने आज सैक्टर 23 में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वौटर्स पार्टी के साथ जुडने वाले यह लोग इस बात का प्रमाण है कि अब जनता सच्चाई व ईमानदारी के साथ चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि वोटर्स पार्टी की नीतियों एवं योजनाओं पर इन लोगों ने विश्वास जताया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
श्री रावत ने कहा कि वोटर्स पार्टी का सदैव एक ही लक्ष्य है कि ईमानदार, सच्चाई से चलना एवं भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को इस देश व प्रदेश से दूर भगाना। उन्होंने कहा कि जनता को इस जन जागरण अभियान में हमारे द्वारा जागरूक किया गया और जनता जागरूक हो भी गयी। उन्होंने कहा कि जनता हमसे यह कहते हुुए नहीं थक रही कि हम अभी तक केवल और केवल लूटते रहे है परतु आप की नीतियों व योजनाओं में हमे अपना लाभ दिखा है और आपकी बाते हमे पंसद भी आयी है इसीलिए हम सभी आपके साथ जुडने के लिए तैयार हुए है। इस मौके पर सभी ने प्रदेश सह संयोजक सहीराम रावतप्रदेश प्रवक्ता कैप्टन पी.आर.सौरोत, प्रदेश महासचिव विजेन्द्र सिंह डागर, भरत रावत, पुष्कर कुमार, ममता चौेधरी आदि उपस्थित थे।