February 22, 2025

मतदान करना लोकतंत्र के लिए है जरूरी

0
2_compress63
Spread the love

फरीदाबाद, 20 अगस्त।  स्वीप  कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत डॉ एमपी सिंह ने ऑनलाइन बोट बनाने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 12 सौ छात्राओं ने भाग लिया। इसमें से सैकड़ों छात्राओं ने रंगोली ड्राइंग पेंटिंग स्लोगन भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। एनएसएस की इंचार्ज  मनु स्मृति व पुष्पा हुड्डा के नेतृत्व में फरीदाबाद की विभिन्न गलियों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें दुकानदारों को वोट बनवाने और वोट डालने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं ने कहा कि आपका मतदान लोकतंत्र के लिए जरूरी है। आपको वोट देना चाहिए दोष नहीं देना चाहिए।  डॉ एमपी सिंह ने व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सफलता के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह ने अपने चुनावी अनुभव साझा किए। इस अवसर पर जगदीश कुमार, नरेश कुमार अजय कुमार, नीलम पवार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *