वार्ड-24 पार्षद सोमलता भड़ाना का परिवार रोजाना 32 सौ गरीबों को करा रहा भोजन

0
1300
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 April 2020 : वैश्विक महामारी कोरोना से जहां पूरा देश जंग कर रहा है वहीं इस बिमारी के प्रकोप ने दिहाड़ीदार मजदूरों को उजाडक़र रख दिया है ना उनके काम है और ना ही खाने को पैसा। लेकिन ऐसे समय में भगवान भी फरिश्तों को उनके पास भेजता है जो उन्हें सहारा देने के साथ साथ उनके दुखों को हर लेते है। इन फरिश्तों में से एक फरिश्ता है वार्ड-24 की पार्षद श्रीमति सेामलता भड़ाना का परिवार जोकि रोजाना लगभग 3200 जरूरतमंद गरीबों को भोजन खिला रहा है। पार्षद सोमलता भड़ाना के पति रवि भड़ाना अपनी टीम के साथ सब्जी और रोटी या पूड़ी बनाते है जबकि उनके ससुर श्यामवीर भड़ाना सुबह 4 बजे उठकर सब्जी खरीदकर लाते है तथा आटा दाल सहित अन्य जरूरी चीजों का इंतजाम करते है। सोमलता भड़ाना ने बताया कि इस समय इन गरीबों को सबसे ज्यादा जरूररत हमारी है अगर हम ही इनका साथ छोड़ देगें तो यह मायूस हो जाएगें। उन्होनें बताया कि भगवान का दिया हुआ सबकुछ है हमारे पास और आज में अगर पार्षद हुं तो इनकी बदौलत ही। इनके बुरे समय में यदि में इनकी थोड़ी सी भी मदद कर सकू तो अपने आप को भागयशाली मानूगीं। उन्होनें बताया कि पिछले 10 दिनों से वे गरीब लोगों को खाना उपलब्ध करा रही है। सोमलता भड़ाना ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कूष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के सहयोग और आर्शीवाद से मुझे यह सब करने का हौंसला मिला है जो आज में इनकी सेवा कर पा रही हुं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here