February 22, 2025

वार्ड-25 पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने परिवार व समर्थकों संग खेली होली

0
FARIDABAD MAIN HOLI KE AVSAR PER MAHILA PER RANG DALTI YUVTIAN

FARIDABAD MAIN HOLI KE AVSAR PER MAHILA PER RANG DALTI YUVTIAN

Spread the love

Faridabad News, 30 March 2021 : नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड-25 की पार्षद श्रीमति मुनेश रवि भड़ाना ने केन्द्र सरकार की कोरोना गाईडलांइस को ध्यान में रखते हुए बसंतपुर गांव में अपने कुछ गिने चुने समर्थकों और परिवार के साथ होली खेलकर इस त्यौहार की रस्म अदायगी की। पार्षद मुनेश रवि भड़ाना के समर्थकों ने सबसे पहले अपनी लोकप्रिय पार्षद को तिलक,गुलाल लगाया और फिर होली की पांरपरिक मिठाई गुजिया खिलाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद मुनेश रवि भड़ाना ने कहा कि होली सभी गिले शिकवे दूर कर सभी को अपना बना लेने का त्यौहार है। उन्होनें कहा कि इस पर्व को हमे भाईचारें के रूप में मनाना चाहिए और सभी की तरक्की और खुशहाली की प्रार्थना भगवान से करनी चाहिए। इस मौके पर बलेश्वरी, प्रीति, सरिता, ऊषा, रवन, सुरेश, अनिता, सोनू, सतबली, जगबीरी सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *