February 23, 2025

जल प्रदूषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : पी राघवेंद्र राव

0
201 copy
Spread the love

फरीदाबाद, 24 जून। चेयरमैन हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पी राघवेंद्र राव ने कहा कि हमें किसी भी हाल में जल प्रदूषण होने से रोकना होगा। जल प्रदूषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह आज फरीदाबाद, सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों का नैतिक दायित्व बनता है कि वह नहरों -नदियों को दूषित होने से बचाएं। उन्होंने सैपटेज मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अवैध कॉलोनियों व औद्योगिक इकाइयों से सैपटेज टैंकरों के माध्यम से दूषित पानी नहरों-नदियों में छोड़ने पर पूर्ण रोक लगाएं। इसके लिए नगर निगम व पुलिस डिपार्टमेंट मिलकर काम करें। मनमानी करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा नदी-नहर में छोड़े जा रहे पानी की रिपोर्ट तलब करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीवर लाइन बिछाने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटो के निर्माण, घरों को सीवरेज कनेक्शन उपलब्ध कराने व अन्य मुद्दों पर भी चेयरमैन हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पी राघवेंद्र राव ने चर्चा की। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद व बल्लभगढ़ में मिक्रोजोन्स बनाएं ताकि सीवरेज व ऐसे अन्य मुद्दों पर समीक्षा की जाए जो पानी को दूषित करते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य मांगो पर भी जो सरकार से सम्बन्धित हैं, उनको सरकार को भेज कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। बैठक में काफी समस्याओं का निवारण व अन्य बिंदुओं के उचित निवारण का आश्वासन चेयरमैन हरियाणा राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड पी राघवेंद्र राव द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा, सीईओ स्मार्ट सिटी फरीदाबाद गरिमा मित्तल सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *