February 24, 2025

बिजली संबंधी समस्याओं पर डब्ल्यूसीआरए के पदाधिकारी की बैठक

0
75
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-21ए स्थित सेंट्रल पार्क में वेलफेयर कल्चरल एंड रिक्रिएशनल एसोसिएशन के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठ में बिजली वितरण संबंधी विभिन्न खामियों पर प्रबुद्ध नागरिकों ने चर्चा की। बैठक में प्रधान गजराज नागर ने कहा कि फरीदाबाद के अन्य सभी सेक्टरों से अधिक लोग यहां रहते है। लेकिन यहां लोगों की परेशानियों का समाधान नहीं किया जा रहा है। यहां आए दिन बिजली कट की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। युगल किशोर शर्मा ने कहा कि बिजली वितरण विभाग तकनीकी सिस्टम की खामियों को यथाशीघ्र दूर करें। अन्यथा हम सभी डब्ल्यूसीआरए के बैनर तले एक ज्ञापन मुख्य प्रबंधक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को सौंपेंगे। जिसमें बिजली की समस्याओं को यथाशीघ्र दुरस्त करने के लिए आग्रह किया जाएगा। यदि समय रहते डीएचबीवीएन ने सेक्टर की समस्याओं पर गौर नही किया, तो यहां के निवासी एकजुट होकर बिजली बिल के भुगतान में भी विलंब कर सकते हैं। इस मौके पर जीतराम वशिष्ठ, हर्ष खट्टर, सतीश गुलाटी, दर्शना गुप्ता समेत आरसी जैन, सुधीर जैन, दिलीप गुप्ता, एमके जैन, मिनी चौधरी, अर्जुन भल्ला आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *