February 21, 2025

कोरोना की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
106
Spread the love

Faridabad News, 12 April 2021 : कोरोना की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। जिसके लिए सभी को सतर्क होकर कोविड वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होकर सबको टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनाना होगा, तभी हम मिलकर वैक्सीनेशन से मिलने वाले लाभ व कॅरोना के बुरे प्रभावों से खुद को बचा सकते हैं। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर में आज के गांव तिगांव की सीएचसी मे आयोजित टीकाकरण अभियान के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे । उन्होंने आमजन वह ग्रामीण अंचल में रह रहे लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए लोग कॅरोना वैक्सीनेशन लगवाने से न तो डरे , ना ही किसी तरह का कोई एतराज व परहेज करें, बल्कि ऐतिहातन तौर पर कॅरोना वैक्सीनेशन खुद भी करें और अपने परिवार वालों को भी करवाएं । उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी धार्मिक ,सामाजिक, शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों से भी आवान किया कि वे अपने अपने स्तर पर कॅरोना के टीकाकरण अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक करे ताकि सभी के सामूहिक प्रयासों से कॅरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे कॅरोना के बचाव से लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें और अपने स्तर पर लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ हरीश आर्य, एडिशनल सीनियर मेडिकल अफसर डॉ अजय गोयल , डॉ अनमोल, डॉ शवेत्ता, भगत सिंह सरपंच, सुमेर सिंह, सतवीर नागर (डीटीसी) सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *