February 23, 2025

देश पर कारोना वायरस के रूप में आई विपदा पर हमें हिम्मत के साथ लडऩा है : सोहित सोनी

0
963
Spread the love

Faridabad News, 22 March 2020 : धारावाहिक तेनालीरामा के मनी,भाभी जी घर पर है और हास्य कलाकार ओल्ड फरीदाबाद भारत कॉलोनी निवासी सोहित सोनी ने कहा कि देश इस समय बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है,ऐसे में हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े होने की आवश्यकता है। मुबई में शूटिंग रदद होने के बाद से सोहित सोनी फरीदाबाद में है और आज उन्होनें मोदी की बात की गंभीरता को समझते हुए जनता कफ्यू का दिन भी अपने परिजनों के साथ बिताया। सोहित सोनी का कहना है कि करोना वायरस के चलते पूरा देश परेशान है, मुझे बहुत अफसोस है कि मैं लोगों को हंसाने वाला कलाकार लोगों का इंटरटेनमेंट करने वाला आज खुद परेशान हूं, फिल्मी जगत के लोग सारे परेशान हैं। उन्होनें कहा कि हम जितने भी टीवी जगत से जुड़े कलाकार है कोशिश कर रहे है कि सभी का भला हो ,हम घर में रहकर इस वायरस को हरा दें और सभी और अच्छा हो। श्री सोनी ने कहा कि जब तक पृथ्वी पर प्यार मोहब्बत बना रहेगा तभी कलाकार जिन्दा है। उन्होनें कहा कि हमारी एकजुटता और प्रण इस बिमारी को दूर भगा सकता है इसलिए जब तक इस बिमारी का अंत ना हो जाए तब तक हमें ना तो चैन से बैठना है और ना ही बैठने देना है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *