हम सभी को देश के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए : राजेश नागर

0
1245
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : देश के शहीदों और वीर जवानों के प्रति देशभर में अलख जगाने वाली ऐतिहासिक  शहीद स्वाभिमान यात्रा का तिगांव विधानसभा क्षेेत्र के सबसे बड़े गांव तिगांव स्थित जिदगढ़ में पहुंचने पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर शहीदो जिदगढ पर माल्र्यापण किया। इस जिदगढ की स्थापना प्रथम विश्व युद्ध में तिगांव के 120 सैनिक शहीदो की याद में की गयी थी। इस मौके पर राजेश नागर ने यात्रा का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी का फूलो की माला से स्वागत किया। इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि इस यात्रा के आयोजन से देश के प्रत्येक नागरक में देशभक्ति का जज्बा और मजबूत होगा और वह देश के प्रति समर्पित होने के लिए तैयार रहेगा। उन्होने कहा कि हम सभी को देश के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहना चाहिए और देशहित के कार्यो को करने में अपनी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।  इस मौके पर श्री बिधूड़ी ने कहा कि देश में भारत मां के वीर सपूत शहीद.ए.आज़म भगत सिंह की सबसे विशाल प्रतिमा की स्थापना करना उनका एक बड़ा लक्ष्य है।

जिसके लिए इस यात्रा के माध्यम से हर राज्य से मिट्टी लाई जाएगी वहीं विशाल प्रतिमा के साथ ही शहीद स्मारक और शहीद संस्थान की स्थापना भी की जाएगी, जहां आने वाले लोगों को देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी यह संस्थान देश की भावी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति का पाठ भी पढ़ाएगा। देश में यूं तो कई समाजिक संगठन विभिन्न क्षेत्रो में काम कर रहे हैए लेकिन राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम वीर सपूतो और सीमा पर शहीद होने वाले वीरो को सम्मान दिलाने के उद्देश्य से स्वाभिमान देश का नामक गैर लाभकारी राष्ट्रीय संगठन की स्थापना की गई है।

जिसका नेतृत्व सयोजक के रूप में श्री सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी कर रहे है। यह संगठन धर्मए जातीए वर्ग, भेष आदि से ऊपर उठकर केवल राष्ट्र के शहीदों और वीर जवानों को समर्पित है। यह संगठन देश के उन वीर शहीदों के लिए राष्ट्रीय  स्तर पर अलख जगाने का काम कर रहा हैए जिन्होंने देश के शहीदों के प्रति लोगो को जागरूक करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है। उन्होंने इसी लक्ष्य को सामने रख कर स्वाभिमान देश का संगठन की स्थापना की।  इस यात्रा का शुभारंभ 23 मार्च 2018 इंडिया गेट से भारतीय थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के प्रतिनिधि मेजर जनरल अशोक नरुला ने झंडी दिखाकर किया। स्वाभिमान देश का संगठन द्वारा आयोजित यह 25 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर देश के सभी 29 राज्यों से होकर वापस दिल्ली लौटगी 90 दिन तीन माह तक चलने वाली इस यात्रा का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिधूड़ी कर रहे हैं।

इस मौके पर हरिचंद सरपंच, मास्टर सतबीर नागर, धमेन्द्र नागर, मास्टर रतिचंद नागर, अमन नागर, मा. सुनील नागर, प्रेेम नागर, सूबेदार श्रीफिरेचंद नागर, उदयराज बैंसला, सतबीर प्रहलादपुर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here