हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए: विजय प्रताप

0
530
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद। दयालबाग ईरोज गार्डन स्थित सेंट कोलंबस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं सालगिरह धूमधाम से मनाई गई । जिसमें छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति भरे नारों के साथ बड़े उत्साह और उमंग के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में कांग्रेस के नेता विजय प्रताप, उनकी धर्मपत्नी वेणूका प्रताप, निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना जित्ते विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। स्कूल प्रांगण में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जोकि देश के वीर जवानों व संस्कृति को समर्पित किया गया। कांगे्रस के नेता विजय प्रताप सिंह ने शहींदों को नमन करते सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के दीवानों को याद करते हुए स्कूल के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जोकि एक सराहनीय कदम है। स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर और देश भक्ति के गीत गाकर  माहौल को देशभक्ती से पूर्ण बना दिया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी बडे ही संर्घषों के बाद हमें मिली है। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेंट कोलंबस स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है साथ ही सांस्कृतिक एवं खेल की गतिविधियों में भाग लेकर जिले का नाम देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी रोशन कर रहे हैं बल्कि पिछले करीब 14 सालों से इंटर स्कूल वल्र्ड ट्राईबल सीरीज को सेंट कोलंबस स्कूल के बच्चे ही अगुवाई करते हैं। जोकि अपने आप में एक गौरव की बात है।  इस अवसर पर विजय प्रताप ने बच्चों का बतौर प्रोत्साहन राशि 51 हजार रूपये भी भेंट किए और बहतरीन कार्यक्रम करने के लिए स्कूल के चेयरमैन ऋषि जी का भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर एसीपी मोनिका सहधर्मिनी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थी । स्कूल के चेयरमैन ऋषि जी  ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here