भूल नहीं दोहराएंगे हम, वोट जरूर बनाएंगे हम, वोट जरूर बनवायेंगे, लोकतंत्र सफल बनायेंगे

0
814
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Dec 2020 : दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को मजबूत बनाने के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयु को प्रत्येक युवक और युवती को अपना वोट बनाना चाहिए और मतदान के समय चुनाव में इसका प्रयोग करना चाहिए। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने आज यहाँ देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के कुशल मार्गदर्शन में जिला मे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2021 का कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिस व्यक्ति का वोट नहीं बना हो वह अपना वोट बनाना सुनिश्चित करें। जिसके लिये फार्म 6 भरकर अपने इलाके के बीएलओ के पास जाकर जमा करवाएं। पंजीकरण हेतु विशेष अभियान अगले 12 व 13 दिसंबर 2020 को होना है। इस दौरान बीएलओ सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित होंगे, जिनसे संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पंजीकरण के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करें या वोटर हेल्पलाईन मोबाइल एप प्रयोग करे। मतदाता सूचि मे अपना नाम चैक करने के लिये मतदाता पंजीकरण केन्द्र या उपलब्ध ड्राफ्ट मतदाता सूची मे देखे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए सेक्टर-12, लघु सचिवालय स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यलय मे सम्पर्क करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here