हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर पहने : इंस्पेक्टर सतीश कुमार

0
166
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद : जिला फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह आईएएस के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद के डीटीओ मनीष सहगल एवं डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद उषा के निर्देशनुसार एवं एवं सतीश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ग्रेटर फरीदाबाद एवं सरदार देवेंदर सिंह सदस्य स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्ग दर्शन में मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान आज Emerald Height सोसइटी,सेक्टर- 88,खेड़ी रोड ग्रेटर फरीदाबाद मे चलाया गया

आज Emerald Height सोसइटी,सेक्टर- 88,खेड़ी रोड ग्रेटर फरीदाबाद मे सभी सोसाइटी के निवासीयो को यातायात नियमो के बारे में सतीश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ग्रेटर फरीदाबाद के द्वारा विस्तार से बताया गया कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 अमाइड मेंट के बारे विशेष जानकारी दी गई इस प्रोग्राम का आयोजन विकास खत्री प्रधान Emerald Height सोसइटी एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) के द्वारा आज शाम के करवाया गया

सतीश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ग्रेटर फरीदाबाद के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी कि सड़क पर हमेशा ही चलते समय सभी दुपहिया वाहन को चलाते समय दोनों सवारी को हेलमेट पहनना भारत सरकार के द्वारा अनिवार्य है दुपहिया वाहन चालको को अपने अपने हेलमेट की सेफ़्टी बेल्ट लगाने के बारे में बड़ी जानकारी दी अक्सर हम सभी जल्द बाज़ी में हम सभी वाहन चालक हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाते है और सड़क पर कोई झटका लगने से हेलमेट दूर सड़क पर गिर जाता है जिसका सुरक्षा का कोई फ़ायदा नहीं इसलिए हमेशा हेलमेट की बेल्ट ज़रूर लगाए, दुपहिया वाहन चालको को ISI मार्क हेलमेट ही पहनना अनिवार्य है सभी दुपहिया वाहन पर चालक अपने अपने वाहन में साईड के दोनों शीशे लगाना भी अब अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर CCTV कैमरे एवं ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से कट सकता है और अपने अपने वाहन को सड़क पर चलाते समय हमेशा ही अपनी निर्धारित गति सीमा में ही अपना अपना वाहन चलाए सड़क पर सभी वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ी चलाते समय सभी चालक अपनी अपनी लेन में ही हमेशा सड़क पर चले मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जुर्माने अब 10 गुना पुरे देश एवं सभी प्रदेश में बढ़ चुके है आप सभी अपनी अपनी कार में दोनों सवारी एवं पीछे बैठे हुई सवारी को सीट बेल्ट लगाना अब पुरे देश एवं प्रदेश में अनिवार्य है अपनी अपनी गाड़ी में पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य है वरना आपका चालान सड़क पर अब ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क पर एवं CCTV कैमरे के माध्यम से कट सकता है किरपा आप सभी प्रेशर होर्न सड़क पर बिलकुल न बजाये इसका जुर्माना 10,000 हो गया है इसलिए हमेशा ट्रैफिक के नियमो की पालना सड़क पर अबश्य करे आप के साथ आपका परिवार भी जुड़ा हुआ है सड़क पर आपकी छोटी से गलती आपके परिवार को नुकसान दे सकती है युवा बच्चो को समझाया गया की बुलेट मोटरसाइकिल में पटाखा साईंलेंसर या कोई भी साईंलेंसर लगाने पर 10 हज़ार का चालान कट सकता है वाहन चलाते समय मोबाईल भी बिल्कुल ना चलाए अपने अपने वाहन लो चलाते समय आप सभी कान के अंदर अपनी लीड बिलकुल ना लगाए और सबसे महत्बपूर्ण अगर सड़क पर किसी का दुर्घटना होती है और पीक आवर गोल्डन होरस में यानी जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाओ और सरकार द्वारा ईनाम पाओ इसकी जानकारी भी सभी सदस्यों को आज दी गई

सतीश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर ग्रेटर फरीदाबाद ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बारे में बताया की आप सभी सारथी ऐप के माध्यम से अपना लर्निंग लाइसेंस एवं पक्का लाइसेंस बनवा सकते है दूसरा 16 साल से 18 साल तक के सभी बच्चे 50 सीसी वाली स्कूटी ही चला सकते है लाइसेंस बनवा कर डिज़ी लाकर में अपने गाड़ी के सारे डॉक्यूमेंट लाइसेंस, RC वाहन का रेजिस्ट्रशन सर्टिफिकेट , इन्शुरन्स, पोलुशन सर्टिफिकेट 4 चीजे हमेशा अपने अपने वाहन में हमेशा ही रखे

झ्स अवसर पर रोड सेफ्टी ओमनी फाऊडेशन से विवेक चंडोक,सोरभ बिंदल व बिजेंद्र सैनी ,सोसइटी के प्रधान विकास खत्री ,वाईस प्रेजिडेंट वीना सरदाना, आर पी अस प्रधान विश्वरूप ,ओमालिक के प्रधान सचिन गुप्ता व सोसइटी कें गणमान्य आदमी एवं स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे मोजूद रहे स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह भी मोके पर मौजूद थे

हेलमेट पुलिस लो देखकर नहीं
अपने परिवार को देखकर पहने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here