February 23, 2025

“डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय” पर वेबिनार

0
6 (1)
Spread the love

Faridabad News, 20 Feb 2021 : सामाजिक न्याय दिवस 2021 पर डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के सेंटर फॉर एनवायरमेंट ने रोटरेक्ट क्लब ऑफ डीएवीआईएम के सहयोग से “डिजिटल अर्थव्यवस्था में सामाजिक न्याय” पर 21 फरवरी, 2021 को वेबिनार का आयोजन किया। सत्र के अध्यक्ष निखिल कश्यप, KLA के निदेशक और अनुसंधान विंग के पूर्व प्रमुखथे। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल दुनिया ने नेटवर्किंग की सीमाओं को कमजोर किया है। उन्होंने डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे पहुंच, निजता, साक्षरता, आर्थिक मुद्दों और बुनियादी ढांचे के मुद्दों को उठाया। उन्होंने आगे सुझाव दिया कि इन समस्याओं को दूर करने का समाधान व्यक्ति, उद्योग और सरकार के पास है।

प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉ रितु गांधी अरोड़ा ने सेंटर फॉर एनवायरमेंट की टीम और रोटरेक्ट क्लब ऑफ डीएवीएम के स्टूडेंट मेंबर्स के प्रयासों की सराहना कीजिन्होनेइससत्र का आयोजन कियाजो छात्रों को सामाजिक न्याय के सही अर्थ को समझने में मदद करेगा।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *