Faridabad News, 03 Feb 2022 : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, फरीदाबाद के बीबीए (कंप्यूटर एडेड मैनेजमेंट) विभाग ने गुरुवार 3 फरवरी, 2022 को “यूनियन बजट-2022-23” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया। सत्र का आयोजन छात्रों को नवीनतम अपडेट के साथ अवगत करने के लिए किया गया था। केंद्रीय बजट 2022-23, 1 फरवरी, 2022 को वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया। दिन के वक्ताओं में सीएस योगेश गुप्ता और सीए सचिन कथूरिया, थे, जिन्हें ऑडिट, ड्यू डिलिजेंस, वैल्यूएशन और एडवाइजरी सर्विसेज में विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने कहा कि इस साल का बजट कई बुनियादी ढांचे के वादों पर केंद्रित है, जबकि व्यक्तिगत आयकर स्लैब समान है। इस बजट में सरकार ने देश में राजमार्गों का विस्तार करने, नल से जल योजना और पीएम आवास योजना, पांच नदी लिंक परियोजनाओं और पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए अधिक धन आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है। वक्ताओं ने 2022 में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी; 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की स्थापना, मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम और कर दायरे के तहत क्रिप्टोकरेंसी जैसी आभासी मुद्राओं को लाने के कदम जैसे अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की । डॉ. सतीश आहूजा, प्रधान निदेशक और डॉ. रितु गांधी अरोड़ा, वाइस प्रिंसिपल ने ऐसे प्रासंगिक विषय पर एक वेबिनार के आयोजन के लिए बीबीए (सीएएम) विभाग के किए गए प्रयासों की सराहना की।