बेटी होने पर बेटे की तरह किया स्वागत

0
1658
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 dec 2018 : पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सुपुत्र हरीश पाराशर एडवोकेट व तमन्ना को पुत्री गौरव प्राप्त हुआ। पूरे दादा जी परिवार ने नन्ही परी का एक बेटे की खुशी की तरह ढोल नगाड़ो से किया स्वागत मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर जश्न मनाया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा उन्हे व पूरे परिवार को जैसे पहले बेटो के होने की खुशी हुई इसी तरह अब खुशी हुई है। हमारी नजर मे बेटा बेटी एक समान है समाज में सभी को दोनों को समान भाव से देखना चाहिए उन्होंने लाडली के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पं संजय संजीव पाराशर, पं राजीव पाराशर राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं विकास पाराशर अभिनेता, पं कमल पाराशर, पं मोहित पाराशर, पं साहिल पाराशर, पं लक्ष्य पाराशर, पं असमित पाराशर, पं भौमिक, पं अमीचंद, श्री भीमसेन, पं सतीश, पं दीनदयाल, पं किशन सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here