February 20, 2025

प्राइवेट कंपनियों के कोरोना के प्रथम व द्वितीय चरण में रहे स्वागत योग्य योगदान : उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
1 (1).jpeg
Spread the love

फरीदाबाद, 3 सितंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिला फरीदाबाद में कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना काल के प्रथम व द्वितीय चरण में प्रशासन का प्राइवेट कंपनियों ने तन मन और धन से पूरा सहयोग किया है। इसके लिए मैं कोरोना काल के प्रथम व द्वितीय चरण में प्रशासन का सहयोग देने पर तहे दिल से स्वागत करता हूं। यह बात उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज स्थानीय लघु सचिवालय में के बैठक कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और आरटैक्स इकसिम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के राजेश किनरा, ललित कुमार और राजीव बेदी द्वारा 20 हजार मास्क डोनेट करने के दौरान कहीं। यह कंपनी गरीब लोगों को कोरोना से बचाव के लिए लगभग 20 मास्क वितरित करेगी। यह मास्क वितरण का कार्यक्रम जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। कंपनी के अधिकारी राजेश किनरा ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 भी प्रशासन का प्रथम व द्वितीय चरण में भी पूरा सहयोग किया है और अब 20 हजार मास्क का अलग से सहयोग किया जाएगा।

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड- 19 की शुरुआत में वर्ष 2000 के मार्च माह से ही फरीदाबाद की अनेक कंपनियों, सामाजिक संस्थाओं, समाजसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग दिया है। कोविड-19 के प्रथम वैव के दौरान लोगों को उनके गंतव्य प्रदेश तक पहुंचाने में, गरीब लोगों के घरों में खाना पहुंचाने में, बाहर से आए लोगों के लिए ठहरने की व्यवस्था और उनके पैतृक प्रदेश के पैतृक गांव में पहुंचने के लिए रेल की टिकट सहित अन्य तमाम सुविधाएं प्रशासन के सहयोग से दी गई है और यह सहयोग जिला फरीदाबाद में निरंतर चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *