Faridabad News : सही अवसर मिले तो छुपी हुई प्रतिभा बुलंदी छू ही लेती है। ये बातें निधि बड़ौला पर सटीक बैठती हैं जिसने तिलपत के छज्जन नगर के छोटे से मकान से निकलकर अपनी मेहनत से मिस दिल्ली का ख़िताब जीता है। सौंदर्य के क्षेत्र में पहाड़ी पृष्ठ भूमि की निधि बड़ौला की इस कामयाबी ने फरीदाबाद जिले के साथ साथ हरियाणा प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। मिस दिल्ली का ख़िताब जीतने के उपरांत पहली बार अपने घर पहुंची निधि को बधाई एवं शुभ कामनाएं देने पहुंचे विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बुके एवं गुलाब भेंट कर स्वागत किया।
आदर्श गांव तिलपत से सटे छज्जन नगर निवासी निधि बड़ौला की इस उपलब्धि पर उनकी मम्मी रोशनी, पिता वासुदेव बड़ौला,चाचा अमर देव बड़ौला और बलदेव बड़ौला, भाई आशु, बहन शोभा और रंजना बहुत खुश हैं। निधि को मुबारकबाद देने पहुंचे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश भाटी, जीवन धारा फाउंडेशन के संस्थापक जसवीर सिंह चौहान और जनसेवा वाहिनी के संस्थापक दुष्यंत त्यागी व महासचिव दिवाकर मिश्रा, ह्यूमन संस्था से अनिल शर्मा,और कॉलोनीवासियों में शम्भू प्रशाद, मुन्नी देवी, बीना देवी, कला देवी,ज्ञानवती, नीतू, रविंदर पौखरियाल,डी के सिंह, सुरेश डबराल विशेष रूप से मौजूद रहे।
आरइएल इवेंट्स के गगन कौशिक और अर्जुन रावत द्वारा मिस्टर एंड मिस दिल्ली-2018 मेगा मॉडल हंट सौंदर्य प्रतियोगिता गाजियाबाद के वर्ल्ड इस्क्वार मॉल में गत शनिवार को संपन्न हुई। जिसके जूरी पैनल में हास्य अभिनेता विकास गिरी, मिसेज साउथ एशिया मुक्ता चोपड़ा, नवनीत चोपड़ा, बिग बोस विजेता आशुतोष कौशिक, इंटरनेशनल मॉडल मनु भोहरा, डिज़ाईनर एवं सिंगर रचना मनकोटिया शामिल थे। मिस दिल्ली निधि बड़ौला ने बताया कि सफलता सिर्फ और सिर्फ मेहनत और जज्बे के दम से ही मिलती है। युवाओं के लिए संदेश है की अपना लक्ष्य निर्धारित करो और उसे प्राप्त करने के लिए अपना शत प्रतिशत देकर मेहनत करो। लोगों की परवाह किए बिना, सफलता मिलने तक मत रूको।
मिस दिल्ली निधि बड़ौला का जीवन परिचय —
उतरांचल के पौढी गढवाल के डूंगा अकरा गांव पट्टी उदयपुर की मूल निवासी कपिल देव बड़ौला की पौत्री निधि बड़ौला ने सरकारी स्कूल सराय ख्वाजा से 10 वी पास की, उसके उपरांत 12 दिल्ली और स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से उतीर्ण की हैं। मिस दिल्ली निधि बड़ौला अपने दादा स्व कपिल देव बड़ौला से बहुत प्रभावित रही हैं। निधि की समाज सेवा, संगीत, नृत्य, मॉडलिंग एवं अभिनय में विशेष रुचि हैं।फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना आदर्श मानने वाली निधि बड़ौला मिस इंडिया के तैयारी में जुट गई है। उसका सपना मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड जीतकर उसके उपरांत अभिनय के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा हैं।