जापान से सेक्यूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम अटेंड कर लौटे छात्र का फरीदाबाद में स्वागत

0
1095
Spread the love
Spread the love

आनंद ने भी जापान के अनुभव साँझा करते हुए कहा कि उसे पहली बार हवाई जहाज और लापनी बुलेट ट्रैन में यात्रा का सुअवसर प्राप्त हुआ, बुलेट ट्रैन में कुल मिला कर लगभग 14 घंटे सफर किया, आनंद ने बताया की जापानी लोग बहुत मेहनती है वहां का हर व्यक्ति छोटा हो या बड़ा, लगातार काम करने में व्यस्त रहते है। वहां हर रोज भूकंप आते है, सभी इमारतें भूकम्परोधी तकनीक से बनी है वहां की विज्ञान और तकनीक बहुत ही उम्दा है इस यात्रा से उसे और भी परिश्रम करने की सीख मिली है रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा की आनंद जैसे छात्र का सराय स्कूल में होना स्कूल के लिए गर्व का विषय है। प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक, अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा, रेनू शर्मा, शारदा, वीरपाल, रूपकिशोर, प्रेमसिंह, सीमा बेनीवाल, गणित प्रवक्ता रंजीव मान, चंदन बिंदु और राधिका सहित पूरे सराय स्टाफ व बच्चों ने आनन्द मौर्य को बधाई व् शुभकामनाएं देते हुए उन के उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here