आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण देने के हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत, बांटे लड्डू

0
1115
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : हरियाणा में आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को अब फिर से सरकारी नौकरियों में कोटा मिलेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों के आरक्षण से रोक हटा ली है। इसके साथ ही सरकारी सेवा में चयन के बावजूद नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1370 कर्मचारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल, माननीय शिक्षा मंत्री पं रामविलास शर्मा, माननीय उद्योग मंत्री विपुल गोयल सहित सभी विधायकों का सह्रदय आभार वयक्त करते हुए जगह जगह लड्डू बांटे। फैसले को लेकर पं. मूलचंद शर्मा विधायक बल्लभगढ़ द्वारा भी खुशी मनाई गई व मूंह मीठा कराया गया।
इस अवसर पर पं एल आर शर्मा, पं कृष्ण कान्त, पं ललित, पं मोहित, पं तेजपाल, पं शिवकुमार, पं बंटी भारद्वाज, पं रमन, पं अमित, पं ललित आजाद, पं टिपरचंद, पं ब्रजलाल, पं रमेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here