अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का हुआ जोरदार स्वागत

0
1058
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  अंर्तराष्ट्रीय शूटर अनमोल जैन का शुक्रवार को अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा व कॉलेज के प्रॉचार्य सहित सभी शिक्षणगणों द्वारा कॉलेज पहुंचने पर जोरदार अभिवादन किया। इस दौरान सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने अनमोल की शानदार जीत पर खुश होते हुए पुरूस्कार के रूप में २१ हजार रुपये देते हुए उसे ओेलंपिक में देश के लिए मैडल जीतने का आर्शीवाद दिया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा भी दिया। कॉलेज परिसर पहुंचने पर सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता, कॉलेज प्रॉचार्य डॉ.कृष्णकांत गुप्ता, प्रोफेसर डॉ.के.एल.कौशिक, डॉ.मनोज शुकला, खेल शिक्षक
डॉ.जगवीर, वरिष्ठ लेखाकार मनमोहन सिंगला, डॉ.कमल टंडन, डॉ.किरण आनन्द, डॉ.नरेश कामरा सहित अन्य शिक्षक व डॉ.एम.पी.सिंह ने अनमोल जैन का जोरदार अभिवादन किया। इस दौरान सभी ने उसे जीत की बधाई देते हुए उसे जीवन में तरक्की करने का आर्शीवाद दिया। सनद रहे कि अनमोल जैन कॉलेज में बी.बी.ए
द्वितीय वर्ष का छात्र है।
——————–
अनमोल जैन ने कब कहां जीते मैडल
जर्मनी के सुहल में हुए आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्डकप 2018
-22 जून से 29 जून 2018
: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट: सिल्वर मैडल
: 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट: गोल्ड मैडल
: 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत : कॉस्य मैडल
: 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम इवेंट : गोल्ड मैडल
———–
28वीं र्मींटंग ऑफ दा शूटिंग होप्स,चैक रिपब्लिक
-11 जुलाई से 15 जुलाई 2018
: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट: गोल्ड मैडल
: 50 मीटर फ्री पिस्टल व्यक्तिगत : सिल्वर मैडल
: 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम: गोल्ड मैडल
———————
अनमोल के निजी कोच राकेश सिंह
: अनमोल ने जूनियर वल्र्ड कप सहित 28वीं मीटिंग ऑफ दा शूटिंग होप्स, चैक
रिपब्लिक में अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके लिए वह बधाई का पात्र है।
उन्हें भरोसा है कि अब अगस्त में कोरिया में होने वाली वल्र्ड
चैम्पियनशिप में भी अनमोल का बेहतर प्रदर्शन रहेगा। जिसके लिए अनमोल ने
दिन-रात प्रेक्टिस करनी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here