कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भव्य नगर कीर्तन यात्रा का किया गया स्वागत

0
1121
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में धूमधाम से नगर कीर्तन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हर आयु वर्ग लोगों ने शिरकत की । इस मौके पर शानदार झांकियां निकाली गई वहीं कई जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर भी श्रद्धालुओं की सेवा की गई। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर कीर्तन यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया। नगर कीर्तन यात्रा में ढ़ोल नगाड़ों के साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन किया गया तो बैंड के साथ ताल मिलाते कलाकारों ने समां बांध दिया।

छुट्टी के दिन महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में शिरकत की और हर आयुवर्ग के लोगों ने नगर कीर्तन यात्रा का आनंद लिया और सबकी खुशियों के लिए कामना की। इस मौके पर सेक्टर 16 स्थित बीजेपी कार्यालय पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा ने यात्रा का स्वागत किया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया। उन्होने सभी श्रद्धालुओं को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की तरफ से गुरू पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here