Faridabad News : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरीदाबाद जिला से सम्बन्धित मुख्यमंत्री की जो भी घोषणाएं हैं उन पर तेजी से कार्य किया जाये ताकि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सकें।
केन्द्रीय मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित मुख्यमंत्री की विकास कार्यों की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं में अधिकतर कार्य सड़कों के निर्माण व मरम्मत से सम्बन्धित हैं, इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र की नहरपार कालोनियों में करीब 1100 एल.ई.डी. लाईटें लगाई जायेंगी। यह कार्य नगर निगम द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाये। इसी प्रकार वार्ड नं0-20 से 23 में हाई मास्ट लाईट लगाई जायेंगी, जिसके लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। इस कार्य को जल्द से जल्द एमसीफ द्वारा पूरा करवाया जाये। इसी प्रकार वार्ड नं0 22 में सैक्टर-28 व 29 की डिवाइडिंग रोड के साथ दिल्ली-मथुरा रोड पर बाईपास तक फूटपाथ व साईकलिंग ट्रैक का निर्माण करवाया जाना है। उन्होंने गांव पलवली में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। गांव तिलपत, फरीदपुर, खेड़ीकलां, भतौला में 5 पोंड सिस्टम का कार्य प्रगति पर है, जबकि तिगांव व बड़ोली में जगह न मिलने के कारण इन गांवों को महाग्राम योजना के तहत कवर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव नचैली में गवर्नमैंट कालेज का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार गांव बादशाहपुर के राजकीय मिडिल स्कूल को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के लिए अपग्रेड करवाने व गांव घरोड़ा राजकीय उच्च विद्यालय को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए अपग्रेड करने सम्बन्धी घोषणा को जल्द पूरा करवाने के लिए जिला शिक्षा सतेन्द्र कौर को निर्देश दिए। इसी प्रकार नचैली के राजकीय मिडिल स्कूल को भी अपग्रेड करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव सेहतपुर में पोलिक्लिनिक बनाने की आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द की जाये। इसी प्रकार गांव अरूआं में बनने वाली नर्सिंग एवं फार्मेसी कालेज का निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द करवाया जाये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरीदाबाद से तिगांव तक बनने वाली चार मार्गीय सड़क के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द बनाया जाये ताकि लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने अरूआं से शाहजहांपुर खादर तक बनने वाले पैंटून पुल के निर्माण कार्य पर जल्द से जल्द अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि गांव सोतई में सीवर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार गांव तिगांव में सीवर लाईन व अन्य विकास कार्य जो चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने गांव बदरपुर में पेयजल पाईप लाईन बदलने के कार्य पर जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया के अलावा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।